देवेश प्रताप
भीकू मात्रे ये नाम से कोई अनजान नहीं ......1998 में सत्या फिल्म में एक नकरातमक छवि का किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी को दर्शको ने खूब पसंद किया । मनोज बाजपाई का जन्म बिहार के एक छोटे से गाँव बेलवा में हुआ । दिल्ली युनिवेर्सिटी से इन्होंने अपनी स्नातक कि पढाई पूरी कि ।
मनोज बाजपेयी एक माझे हुए कलाकार है । इनके द्वारा निभाया गया किरदार दिमाग पर एक छवि छोड़ जाता है । 1998 में बेहतरीन अभिनेता कि लिए इन्हें film fare award से नवाजा गया । बेहतरीन सह अभिनेता के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
मनोज बाजपेयी को फिल्मे तो मिलती रही है ....लेकिन सफलता कि उन उच्चाई को नहीं छु पाई जिनके वो हकदार थे । यु तो इन्होने अपने किरदार को निभाने मेन कोई कसर नहीं छोड़ा .....चाहे वो जुबेदा हो पिंजर फिल्म । मनोज बाजपाई ने अपना भाग्य तमिल फिल्म में भी अपना लेकिन वहाँ से भी उन्हें उतनी सफलता हाथ नहीं लगी जितने उन्हें उम्मीद थी । इनके द्वारा कि गयी फ़िल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर जायदा न टिकी हो लेकिन .....अभिनय के मामले में कोई दो राय नहीं थी .....इनके इसी अभिनय के देखते हुए प्रकाश झा ने राजनीति फिल्म में मनोज बाजपाई को एक बार फिर से अपने अभिनय का प्रदर्शन करने का मौका मिला ......और फिर से इन्होने अपने बेहतरीन अभिनय से अपने आपको साबित कर दिया ......राजनीति मेन नाना पाटेकर से लेकर अजय देवगन तक मझे हुए कलकारों के बीच में दर्शको का सबसे ज्यादा प्यार इन्हें ही प्राप्त हुआ .....हाला कि राजनीति फिल्म में सभी कलाकार ने अपने किरदार को बखूभी निभाया है । लेकिन फिल्म देखने और सिनेमा हाल से बाहर निकलने के बाद मनोज बाजपेयी का ही कारदार यादगार रह जाता है .........फिल्म हर एक संवाद को बहुत बेहतरीन तरीके से व्यक्त किया है .........तथा इस फिल्म कि सफलता ने मनोज बाजपेयी को एक बार फिर उचाईयों पर पहुंचा दिया ।
हमारी तरफ से मनोज बाजपेयी को ढेर सारी शुभकामनाएं ..........हम कामना करते है कि वो इसी तरह बुलंदियों को छु ते रहे .
12 Comments
Subscribe to:
Posts (Atom)