हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसे कलाकार आते है जो केवल अपने अभिनय के बल पर एक अलग पहचान बनाते है । इसमें एक नाम आता है ''अतुल कुलकर्णी '' का इनका परदे पर जबरदस्त अभिनय होता है । रोल छोटा हो या बड़ा अपने किरदार को बखूभी निभाते हैं । इन्हें सन २००० सर्वश्रेष्ठ ''अभिनेता फिल्म ''हे राम '' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था और दोबारा सन २००१ में सर्वश्रेठ सह अभिनेता फिल्म ''चांदनीबार'' के लिए मिला था . ......इन्होने और कई फिल्मों में काम किया किरदार भले छोटा होता है लेकिन कोई न कोई छाप जरूर छोड़ जाता है।
16 Comments
