देवेश प्रताप
इन दिनों जी टीवी पर ''झाँसी कि रानी '' ऐतिहासिक धारावाहिक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । इस
धारवाहिक में रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही है ''उल्का गुप्ता '' । यह धारवाहिक यदि सफलता के मार्ग पर है तो उल्का जी के जबरदस्त अभिनय पर । इनकी अदाकारी देखते ही बनती है । अपने किरदार को बहुत बखूबी निभा रही है । इस धारावाहिक में काम करने से पहले उल्का ने २ महीने तक घुड़सवारी तथा तलवारबाजी सीखा है । बेहतरीन संवाद प्रस्तुत करने के लिए संस्कृत कि भी शिक्षा लिया ताकि श्लोक और हिंदी शब्दों का सही और भाव पूर्ण उच्चारण कर सकें ।
इस छोटी उम्र में इस किरदार के द्वारा दर्शकों के दिल में जगह बना लिया है। भारत भूमि पर जन्मी एक वीर नारी कि कहानी झाँसी कि रानी । इस किरदार को अदा करना अपने आप में गर्व कि बात है । और शायद यही गर्व उल्का जी भी करती होंगी ।

इस छोटी उम्र में इस किरदार के द्वारा दर्शकों के दिल में जगह बना लिया है। भारत भूमि पर जन्मी एक वीर नारी कि कहानी झाँसी कि रानी । इस किरदार को अदा करना अपने आप में गर्व कि बात है । और शायद यही गर्व उल्का जी भी करती होंगी ।
March 18, 2010 at 7:30 PM
ांअच्छी जानकारी है शुभकामनायें
March 18, 2010 at 7:43 PM
कल देखा मैंने। बहुत परिपक्व लगी।
मैं आप लोगों से इस धारावाहिक को देखने की सिफारिश करता हूँ।
August 21, 2011 at 4:01 AM
Its a very nice serial..... I like it.
Jobs in India
September 26, 2011 at 5:20 AM
I saw this Serial... I just like it.....
MR. Realestate
June 12, 2015 at 2:07 AM
बोधृ// बहुत अच्छी लगी थी हमे